युवती मर्डर मामलाः एक युवक काबू, दूसरे की तलाश जारी

युवती मर्डर मामलाः एक युवक काबू, दूसरे की तलाश जारी

युवती मर्डर मामलाः एक युवक काबू, दूसरे की तलाश जारी

23 जनवरी को मुबारिकपुर के पास घेबट बेहड़ में मिला था युवती का शव

ऊना/सुशील पंडित : चिंतपूर्णी स्थित मुबारिकपुर के घेबट बेहड़ में पंजाब के फिल्लौर की युवती बलजीत कौर उर्फ नेहा की मौत के कारणों का खुलासा ऊना पुलिस ने कर दिया है। अम्व पुलिस ने हत्या के मामले में फिल्लौर के ही तलबण गांव के महकदीप सिंह उर्फ जग्गी को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में एक अन्य वांछित आरोपित वरूण की भी पुलिस को तलाश है, जोकि हत्याकांड में शामिल रहा था। बताया जाता है कि उक्त आरोपित नाबालिग है।

चिंतपूर्णी रोड के पास गांव घेवट बेहड़ में सड़क के किनारे खाई में सोमवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। बाद में युवती की पहचान हो गई और पता चला कि युवती मकान नंबर 230, वार्ड नंबर 13, मुहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर की रहने वाली थी। पुलिस ने युवती के पास मिले मोबाइल फोन की सिम के आधार पर युवती के परिजनों तक पहुंची थी। मृतक युवती के पिता ने भी बेटी की हत्या की आशंका जताई थी और इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 

युवती की हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि युवती की हत्या गला घोंट कर की गई थी। मृतक युवती बलजीत कौर उर्फ नेहा 21 जनवरी को अपनी मां कश्मीर कौर को किसी सहेली की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी और दो दिन बाद लौटने की बात कही थी लेकिन 24 जनवरी को पुलिस के संपर्क के बाद उन्हें अपने काऊंसलर से बलजीत कौर की लाश अम्ब क्षेत्र में मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने वीरवार शाम को मुख्य आरोपित जग्गी को फिल्लौर से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी आशीष पठानिया का कहना है कि मुख्य आरोपित जग्गी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां पुलिस को पांच दिन का रिमांड लेने का आर्डर मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट भी आ चुकी है, जबकि कॉल डिटेल की रिर्काडिंग खंगाली जा रही है। एक अन्य आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।