मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने सुनी ट्रक ऑपरेटरों की समस्याएं, किया मौके पर निपटारा

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने सुनी ट्रक ऑपरेटरों की समस्याएं, किया मौके पर निपटारा

ऑपरेटरों के लिए बनाएंगे सिंगल विंडो - राम कुमार

बददी/ सचिन बैंसल : मुख्य संसदीय सचिव चौधरी राम कुमार ने ट्रक संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि सरकार ने 31 मार्च तक गुड्स टैक्स जमा न कराने वाले संचालकों को छूट दी है। सोमवार से यह छूट लागू हो जाएगी जिन संचालकों के ट्रक बिना परमिट के खड़े हो गए है वह अब इस छूट के बाद अपनी पासिंग और परिमट बना सकते है  उन्होंने संचालकों से आश्वासन दिया कि 31 मार्च से पहले ट्रक संचालकों की सरकार के बैठक  करके लंबित गुड्स टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर सहमित बनाई जाएगी जिससे भविष्य में ट्रक संचालकों को यह समस्या नहीं आए।

उन्होंने कहा कि बीबीएन में दस हजार ट्रक है जिसमें 25 फीसदी ट्रक ने गुड्स टैक्स जमा नहीं कराया। अब गुड्स टैक्स तो कम है लेकिन इस पर पनेल्टी अधिक है। उन्होंने संचालकों को आश्वासन दिया कि पनेल्टी को माफ करने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा। लेकिन लंबित टैक्स तो जमा कराना पड़ेगा। प्रदेश में बनी नई कांग्रेस सरकार गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री 18 -18 घंटे कार्य कर रहे है जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

राम कुमार ने कहा कि यहां पर उद्योग अच्छा कार्य करेंगे तभी ट्रक संचालकों को काम मिलेगा। इसके लिए वह दोनों के साथ सामाजस्य बना कर कार्य रहे है। सिंगल विंडो को बंद करके जल्द ही एक आथोरिटी बनाई जाएगी। जिसमें सभी अधिकारियों को समय सीमा के भीतर ही फाईल को निपटाना होगा। कमेटी सीधी फाइल को सीएम की स्वीकति के लिए भेजेगी। अब बिना कारण सचिवालय में घूमने के बजाय सीधे सीएम के स्वीकृति के लिए जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने यूनियन को कमजोर करने का प्रयास किया था लेकिन यूनियन उसी पुरानी रेशों के तहत कार्य करेगी। यहां के लोगों ने अपनी जमीन बेच कर ट्रक डाले है और अगर अब ट्रकों संचालकों पर भारी भरकम बोझ डाल कर उन्हें निचोडऩे का कार्य किया तो वह भी ठीक नहीं है। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित डिप्टी आरटीओ विद्या देवी को निर्देश दिए कि किसी भी वाहन को बिना किसी कारण से रोका न जाए। इससे पूर्व सीपीएस राम कुमार चौधरी के बद्दी पहुंचने पर उन्हें ट्रक संचालकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।

इस मौके ट्रक यूनियन के उपप्रधान ईश्वर ठाकुर, भाग सिंह चौधरी,महासचिव जगदीश चंद,  ट्रक आपरेटर सोसायटी के पूर्व प्रधान हरभजन सिंह, सासोयटी के सदस्य सुभाष, चनन सिंह, रविंद्र कुमार, ऋषि लबाणा, रोहित, विजय कुंडलस, राकेश कुमार, सुखराम, मेबी सिंह, राम कुमार, केवल ठाकुर, संजू, कैलाश, दिनेश, अजय, अशोक कुमार समेत दर्जनों आपरेटर उपस्थित रहे।