महिला चपरासी से मारपीट का मामला, शिक्षक हुआ उग्र, कोई शिकवा नहीं रिटायर्ड सूबेदार अध्यापक को 

महिला चपरासी से मारपीट का मामला, शिक्षक हुआ उग्र, कोई शिकवा नहीं रिटायर्ड सूबेदार अध्यापक को 
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत सिहाणा के एक स्कूल में एक अध्यापक द्वारा महिला चपड़ासी को थप्पड़ मारे गए थे। जिस के बाद के बाद आरोपित अध्यापक के विरुद्ध महिला चपड़ासी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र दे दिया , शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने उक्त अध्यापक को पुछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया तो पूछताछ में अध्यापक ने माना कि पीड़ित महिला को थप्पड़ मारे थे, जिसके बाद उक्त अध्यापक पुलिस स्टेशन में ही पुलिस प्रशासन से ही उलझ पड़ा और पुलिस के ए एस आई पर हाथ भी उठा दिया, पंचायत प्रधान,पंचायत उप प्रधान पर भी हाथ उठा दिया , ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस वाले व प्रधान, उप प्रधान को बचाया, उसके बाद पुलिस अपनी कार्यवाही में लग पड़ी। थोड़ी देर बाद उक्त अध्यापक ने पुलिस स्टेशन से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने अध्यापक का पीछा भी किया परंतु अध्यापक ने किसी की भी परवाह किए बगैर गाड़ी लोगों व पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें सभी ने अपना बचाव किया। वहां मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उक्त अध्यापक को काबू किया ।  ज्ञात रहे कि बीते दिनों उक्त अध्यापक ने स्कूल में महिला चपरासी से मारपीट की थी।  इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित अध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।