CRPF जवान ने खुद को गोली मारी, CRPF कैंप में मची अफरा-तफरी

परिवार सहित खुद को बंदी बनाकर घर में किया कैद

CRPF जवान ने खुद को गोली मारी, CRPF कैंप में मची अफरा-तफरी
CRPF जवान ने खुद को गोली मारी

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में अपने परिवार को बंधक बनाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान ने खुद को गोली मार ली। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, कांस्टेबल ने परिवार सहित खुद को बंदी बनाकर घर के कमरे में कैद कर लिया था। 18 घंटे तक उसने ना किसी से बात की और ना ही अधिकारियों एवं परिवार के मनाने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। बार-बार बालकनी में आकर वह हवाई फायर करता रहा।

कांस्टेबल नरेश को किसी भी अधिकारी पर नहीं भरोसा 

17 घंटे बाद कांस्टेबल नरेश ने फोन ऑन किया। नरेश का कहना था कि उसे यहां किसी से भी बात नहीं करनी। उसे यहां के किसी भी अधिकारी पर भरोसा नहीं है। वह सिर्फ सीआरपीएफ के आईजी से बात करेगा जो कि दिल्ली में पोस्टेड हैं। कांस्टेबल की इस बात को सुनकर तुरंत दिल्ली फोन किया गया और आईजी बिना देर किए जोधपुर पहुंच चुके हैं।

कांस्टेबल ने कमरे में पत्नी और बेटी को बनाया बंधक 

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने पिछले 17 घंटों में 8 राउंड फायर किए। रात साढ़े आठ बजे के बाद उसने फायरिंग नहीं की। इसी बीच परिसर में एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कमांडो भी वहां पहुंच चुके हैं। वे लोग कांस्टेबल के घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कांस्टेबल ने कमरे में पत्नी और बेटी को बंधक बनाया हुआ है, जिसके चलते कमांडो किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते।

रविवार किया था पहला फायर, सीआरपीएफ कैंप के अंदर मची अफरा-तफरी

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 3 साल से पोस्टेड पाली जिले के राजोला कला निवासी नरेश जाट ने रविवार शाम 5:00 बजे पहला हवाई फायर किया था। जिसके बाद सीआरपीएफ के भीतर अफरा तफरी मच गई। पहले अधिकारियों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। शराब के नशे में पत्नी और 1 बच्ची को भी उसने अपने साथ घर में बंद कर रखा है। जिसके बाद पाली जिले से उसके पिता व भाई को भी बुलाया गया। पिता ने फोन पर उससे बात की, लेकिन वह शांत नहीं हुआ।

पुलिस के अधिकारी उसके घर के आस पास बने हुए हैं। पाली में यातायात पुलिस में कार्यरत नरेश के भाई ने पुलिस को बताया कि करीब 7-8 महीने पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था। उसके बाद से वह चलते-चलते अपना आपा खो देता है। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने नरेश की समझाया। उसके पिता के परिजनों को वहां बुलाया गया। 

जवान के पास इंसास राइफल और दो मैगजीन मौजूद

उसका एक भाई जोधपुर एम्स में डॉक्टर है। सीआरपीएफ के अधिकारियों का कहना है, उसके पास इंसास राइफल है। उसके पास दो मैगजीन है। एक में 20 राउंड होते हैं। कुल 40 राउंड उसके पास मौजूद है। जिसमें से अभी उसने 8 फायर किए हैं। फिलहाल सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके के हालात देखकर उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।