बड़ी ख़बरः अमृतपाल सिंह के चाचा को लेकर डिब्रूगढ़ जेल पहुंची पंजाब पुलिस, देखें वीडियो

बड़ी ख़बरः अमृतपाल सिंह के चाचा को लेकर डिब्रूगढ़ जेल पहुंची पंजाब पुलिस, देखें वीडियो

नई दिल्लीः खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस ने उसके चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को सरेंडर करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया था। वहीं पंजाब पुलिस की एक टीम खालिस्तान समर्थक नेता हरजीत सिंह को लेकर मंगलवार सुबह डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंच गई है। असम पुलिस की सुरक्षा में टीम गुवाहाटी से सड़क मार्ग से सुबह 7:10 बजे जेल पहुंची। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस अपने साथ कितने खालिस्तान समर्थक को अपने साथ लेकर आई है।

इसके अलावा अमृतपाल सिंह के दो और सहयोगियों कुलवंत सिंह और गुर औजला पर एनएसए लगाया जाएगा। इन दोनों बंदियों को भी असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है। अमृतपाल के ड्राइवर और उसके चाचा ने रविवार-सोमवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के चाचा ने पंजाब पुलिस को फोन कर बताया था कि वह शाहकोट के बुलंदी गुरुद्वारे में हैं। इसके बाद उन्हें और अमृतपाल के ड्राइवर को 12 पोस्ट मेहतपुर ले जाया गया। वहां उन्होंने सरेंडर किया।

केंद्रीय जांच एजेंसियां भी एक्टिव मोड में आ गई हैं। अमृतपाल के 4 करीबी सहयोगियों से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) पूछताछ करेगी। इन चारों आरोपियों सरबजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह गिल और बसंत सिंह  को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया है। पुलिस अब तक अमृतपाल सिंह के 100 से ज्यादा करीबियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था। जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली गाड़ी लावारिस मिली थी। इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया था। यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है, उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है।