कनाडा से बड़ी ख़बरः ब्रैम्पटन की रहने वाली पंजाबी महिला सिंगर को 10 साल जेल की सजा

कनाडा से बड़ी ख़बरः ब्रैम्पटन की रहने वाली पंजाबी महिला सिंगर को 10 साल जेल की सजा
कनाडा से बड़ी ख़बरः ब्रैम्पटन की रहने वाली पंजाबी महिला सिंगर को 10 साल जेल की सजा

ब्रैम्पटनः ब्रैम्पटन की रहने वाली पंजाबी 54 वर्षीय गायिका मां रीमा मंसूर को अमेरिका-कनाडा सीमा से 25 हथियारों की तस्करी का दोषी पाया गया और 10 साल जेल की सजा सुनाई गई। ये हथियार उनकी किराये की कार के गैस टैंक में छिपे थे। मंसूर ने 31 अक्टूबर, 2018 को बुफैलो के साथ जुड़ने वाले पीस ब्रिज को पार किया और उसके गैस टैंक में मैगजीन और 25 हैंडगन थे। उसने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह न्यूयॉर्क में अपने परिवार के पास जा रही थी, लेकिन इसके बजाय टेंपां चली गई, जहां मंसूर ने हथियार खरीदे थे। रीमा ने बेगुनाही का दावा किया था लेकिन वह मामले के तथ्यों से इनकार नहीं कर सकी।