महंगाई का बड़ा झटकाः बुखार, कैंसर और हार्ट सहित 74 दवाइयों के दामों में हुई बढ़ौतरी 

महंगाई का बड़ा झटकाः बुखार, कैंसर और हार्ट सहित 74 दवाइयों के दामों में हुई बढ़ौतरी 

नई दिल्लीः नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने देश भर में लगभग 74 दवाओं की कीमतों में बढ़ौतरी की गई है। 56 दवाओं के अधिकतम मूल्य और 18 दवाओं के खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय किए गए हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। एनपीपीए के उपनिदेशक महावीर सैणी ने जारी अधिसूचना में कहा कि 74 दवाइयों के रेटों में बदलाव किया जा रहा है। दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश-2013 के तहत किया है। कुछ दवाओं की खुदरा कीमतें, कुछ की अधिकतम कीमतें तय की गई हैं।

ऐसे में अब एलर्जी, हृदय रोग, कैंसर, अल्सर, माइग्रेन, सर्दी, जुकाम, बुखार, एंटीबायोटिक दवाओं सहित फंगल इन्फेक्शन की दवाएं व इंजेक्शन आदि महंगे मिलेंगे। दरअसल, औषधि आदेश (DPCO) 2013 के तहत अनुसूची एक में शामिल आवश्यक दवाओं का अधिकतम मूल्य प्राधिकरण तय करता है। जो दवाएं मूल्य नियंत्रण के तहत नहीं आती हैं, उसके निर्माताओं को सालाना 10 फीसदी खुदरा कीमतें बढ़ाने की अनुमति है।