Meta का बड़ा ऐलान, Facebook और Instagram भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे चार्ज

Meta का बड़ा ऐलान, Facebook और Instagram भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे चार्ज

नई दिल्ली : Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी मेटा ने यूजर्स के लिए एक नई आपडेट जारी की है । इसमें यूसर्ज को पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन की सुविधा दी है। इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में यह सेवा शुरू की जाएगी। मेटा वेरिफाइड की वेब पर शुरुआती कीमत $11.99 प्रति माह और ऐप्पल के आईओएस सिस्टम पर $14.99 प्रति माह होगी।

एलोन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर द्वारा इसी तरह की सत्यापन सेवा शुरू किए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद यह विकास हुआ है। भुगतान किए गए उपयोगकर्ता सरकारी पहचान पत्र का उपयोग करके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल सत्यापित करवा सकते हैं। मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को अपने नए लॉन्च किए गए ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए यह घोषणा की। मेटा ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि यह योजना भारत में कब शुरू की जा सकती है। 

मेटा वेरिफाइड प्रोफाइल चाहने वाले युसर्ज की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। पूरी प्रोफाइल और एक लीड इमेज के साथ जो यूजर का चेहरा दिखाती हो। उन्हें न्यूनतम गतिविधि आवश्यकताओं को भी पूरा करना चाहिए और सरकार द्वारा जारी आईडी के साथ खाते को मान्य करना चाहिए। जो लोग अपना खाता उपयोगकर्ता नाम, प्रोफाइल नाम और फोटो या जन्म तिथि बदलना चाहते हैं, उन्हें फिर से सदस्यता और सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा।