दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, सख्त कोड ऑफ कंडक्ट लागू

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, सख्त कोड ऑफ कंडक्ट लागू

नई दिल्लीः दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। जिसके मुताबिक खिलाड़ियों को अब होटल से बाहर जाने से पहले फ्रेंचाइजी ऑफिशियल को सूचित करना होगा। इसके साथ ही प्लेयर्स को रात 10 बजे के बाद किसी भी गेस्ट या परिचितों को होटल के कमरे में लाने की इजाजत नहीं होगी। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में दिल्ली टीम के एक प्लेयर के ऊपर फ्रेंचाइजी पार्टी में एक महिला से बदसलूकी के आरोप लगे थे। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने ये कड़े कदम उठाए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी अब रात 10 बजे के बाद परिचितों को अपने कमरे में नहीं ला सकते हैं। अगर वो अपने मेहमानों से मिलना चाहते हैं तो ये मुलाकात होटल के रेस्तरां या कॉफी शॉप में ही करनी होगी। इसके साथ ही खिलाड़ी अगर किसी से मिलने के लिए अपने होटल से बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें फ्रेंचाइजी अधिकारियों को सूचित करना ही होगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है।

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी गाइडलाइन में ये कहा गया है कि हर प्लेयर्स के लिए फ्रेंचाइजी के कार्यक्रमों में शामिल होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही किसी एक घटना का जिक्र करते बिना कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के प्रत्येक सदस्य चाहे वो खिलाड़ी हों या फिर सपोर्ट स्टाफ सभी के द्वारा टीम के विजन और ऑब्जेक्टिव को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के साथ यह एजवाइजरी एक वॉर्निंग के साथ जारी की गई है। अगर कोई खिलाड़ी इस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करता है तो उस पर फाइन लगाने के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है।

मैदान पर उतार-चढाव से गुजर रहे दिल्ली के प्लेयर्स हाल ही में एक बार और परेशानियों में फंसे थे। जब प्लेयर्स के किट से सोलह बल्ले, कुछ बैटिंग पैड्स, जूते, थाई-पैड्स और ग्लव्स चोरी हो गए थे। एंजेसी की रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुए बल्लों में से तीन डेविड वॉर्नर के, दो ऑलराउंडर मिचेल मार्श के, तीन विकेटकीपर फिल सॉल्ट और पांच यश धुल के थे। वहीं कुछ प्लेयर्स के जूते, ग्लव्स और बाकी क्रिकेट का सामान चोरी हुआ। हालांकि 16 अप्रैल को हुई इस चोरी पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ लिया था।