अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद का आह्वान, पंजाब से हरियाणा तक हाई अलर्ट

अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद का आह्वान, पंजाब से हरियाणा तक हाई अलर्ट

अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद का आह्वान, पंजाब से हरियाणा तक हाई अलर्ट

नई दिल्ली।  सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार (20 जून 2022) को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद की घोषण के बीच कांग्रेस ने भी देशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है।

युवाओं की ओर से देश के विभिन्‍न राज्‍यों में लगातार किए जा रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पंजाब से लेकर हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं, बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। पंजाब में कोचिंग सेंटर्स के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तो वहीं, झारखंड में भारत बंद के ऐलान के चलते सरकार ने स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा के चलते सरकार ने कई वॉट्सऐप ग्रुप्‍स पर भी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, गलत सूचनाएं फैलाने के आरोप में 35 वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को बैन किया गया है। फेक न्‍यूज फैलाने और युवाओं को हिंसा के के लिए उकसाने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बंद के ऐलान की वजह से आरपीएफ और जीआरपी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया। आरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने स्‍पष्‍ट निर्देश दिए हैं कि हिंसा करने वालों के साथ सख्‍ती से निपटा जाएगा। यदि कोई भी हिंसक घटनाओं में लिप्‍त पाया गया तो संगीन धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। भारत बंद के ऐलान को देखते हुए यूपी सरकार भी अलर्ट है। नोएडा में धारा 144 लगा दी है। वहीं, पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज, हावड़ा स्‍टेशन, शलीमार रेलवे स्‍टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।