सोशल मीडिया पर धार्मिक दुष्प्रचार रोकने के लिए पुलिस का स्पेशल सेल बनाये भगवंत मान सरकार : रुपेश धीर

सोशल मीडिया पर धार्मिक दुष्प्रचार रोकने के लिए पुलिस का स्पेशल सेल बनाये भगवंत मान सरकार : रुपेश धीर

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रही धर्म के नाम पर तरह तरह की बेअदबी को अस्वीकार्य बताते हुए शिव सेना के यूथ विंग युवा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश धीर ने कुछ दिन पूर्व फगवाड़ा में हुई गुटका साहिब की बेअदबी का जिक्र करते हुए आज यहां वार्तालाप में कहा कि पंजाब में बार बार श्री गुटका साहिब व श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन सवरूपों की बेअदबी की घटनाएं बहत ही चिंताजनक बात है। 

पंजाब सरकार को चाहिए कि पुलिक का एक स्पैशल सेल बनाये जो धार्मिक बेअदबी और सोशल मीडिया पर हिन्दू व सिख धर्म को टारगेट करके की जा रही पोस्टों पर निगरानी रखे। जो लोग भी धार्मिक विद्वेश फैलाने की कोशिश करते रहें उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के कुछ मुट्ठी भर कट्टरपंथी लोग सनातन धर्म को  बदनाम करने की नीयत से बहुत ही आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहे हैं।

ऐसे तत्वों पर तुरंत नकेल कसे जाने की जरूरत है वरना यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते अंकुश ना लगाया गया तो हालात बेहद चिंताजनक हो सकते है। युवा सेना नेता ने कहा कि शिव सेना सभी धर्मों का सम्मान करती है लेकिन सनातन धर्म का अनादर बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।