भारत सरकार के निर्देशानुसार एनसीसी यूनिट ऊना ने बाँटे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिजनों को शौर्य पुरस्कार 

भारत सरकार के निर्देशानुसार एनसीसी यूनिट ऊना ने बाँटे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिजनों को शौर्य पुरस्कार 

ऊना/ सुशील पंडित। आज छठी हि.प्र. ( स्वतंत्र ) कंपनी एनसीसी यूनिट ऊना द्वारा ज़िला स्तरीय शौर्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिस में ज़िला के विभिन्न इलाक़ों के शहीद सैनिकों के परिजनों को शोर्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 

आपको बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में कमांडिंग अफ़सर कर्नल एम.एन.वानखेड़े द्वारा शहीद सैनिकों के परिजनों का स्वागत किया गया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वीरगति को प्राप्त हुए वीरों को हम मरते दम तक नहीं भूल सकते , वहीं आज के युवाओं में भी भारत माँ की रक्षा के लिए वही जनून क़ायम है।

इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गए सिपाही बीर सिंह, सिपाही जगदेव सिंह, सिपाही रोशन लाल , सिपाही सगली राम , सिपाही प्रेम चंद , राइफ़ल मैन साधु राम , गॉडस मैन वीर चक्र बिज्र लाल , सिपाही बनारसी दास देहल, सिपाही स्वर्गीय अशोक कुमार, सूबेदार प्रीतम सिंह , पैराट्रूपर तारा सिंह , पैराट्रूपर  जीडी रत्न चंद , सूबेदार सीताराम, सूबेदार भगत सिंह, पैराट्रूपर दर्शन सिंह , लांस नायक केवल किशोर, सिपाही विजय कुमार,राइफ़ल मैन रीकू राम।
 
इस मौक़े पर मौजूद रहे कर्नल एम.बी. वानखेड़े, सूबेदार यदविदर कुमार , नायक सूबेदार सुनील सिंह , हवलदार भूपेन्द्र ठाकुर, हवलदार विकास शर्मा , हवलदार छैल सिंह , हवलदार विनोद कुमार  , हवलदार सुमेश चंद , एसयूओ धीरज कुमार, यूओ कंचन , सार्जेंट दविद्र कुमार , अरूण कौशल आदि कैडेट मौजूद रहे।