कलाकारों ने आपदा से निपटने के लिए गर्वर्मेंट कॉलेज खड्ड व ऑपटेक विद्या आईटीआई टकारला में किया जागरूक

कलाकारों ने आपदा से निपटने के लिए गर्वर्मेंट कॉलेज खड्ड व ऑपटेक विद्या आईटीआई टकारला में किया जागरूक
आपदा की स्थिति में धैर्य रखना जरूरी
 
ऊना/सुशील पंडित : आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने  आज गर्वर्मेंट कॉलेज खड्ड व ऑपटेक विद्या आईटीआई टकारला में छात्र व छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां भूकम्प, भूस्खलन, हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं की संभावना रहती है। ऐसे में हर व्यक्ति को इन आपदा से बचाव कैसे किया जाए इसके बारे में जागरूक होना अति आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुक्सान को रोका जा सके।
कलाकारों लघु नाटक के माध्यम से बताया कि हाल में ज़िला में मानसून के मौसम में भारी वर्षा के कारण जानो-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति को कम करने के लिए घरों का निर्माण सुरक्षित जगह पर गुणात्मक सामग्री द्वारा किया जाना बेहद आवश्यक है ताकि आपदा के समय होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। कलाकारों ने बताया कि अचानक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न होने के दौरान धैर्य रखना आवश्यक है। आपदा जैसे हालातों में जागरूक व्यक्ति किसी भी प्रकार के नुकसान को कम करने में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।