क्या आप भी फोन हैंग होने से है परेशान ? इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो!

क्या आप भी फोन हैंग होने से है परेशान ? इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो!

नई दिल्ली : आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन्स आजकल ढेरों फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसे में हर छोटे-बड़े काम इनसे हो जाते हैं. ज्यादा फीचर्स और ज्यादा ऐप होने की वजह से कई बार फोन हैंग भी होने लगता है. साथ ही इसकी स्पीड भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आपका भी फोन हैंग करता है तो हम आपको यहां एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे फोन हैंग होना बंद हो जाएगा।

इस ट्रिक के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ना सिर्फ आपका फोन हैंग होना बंद बल्कि इसकी स्पीड भी कुछ हद तक बढ़ जाएगी। इसके लिए आपको नीचे दिए गऐ स्टेप्स को फॉलो करना होगा : -

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।

  • फिर आपको About Phone के ऑप्शन पर जाना होगा।

  • इसके बाद यहां आने के बाद आपको एक Build Number का ऑप्शन दिखेगा, इस बिल्ड नंबर पर यूजर्स को सात से आठ बार टैप करना होगा। इससे आपके फोन के डेवलपमोड ऑन हो जाएगा।

  • इसके बाद आपको वापस से सिस्टम सेटिंग पर ही जाना होगा।

  • सिस्टम सेटिंग में आने के बाद आपको यहां कई ऑप्शन नजर आएंगे. थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल कर आने पर आपको Don’t Keep Activities का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • ऊपर बताए गए इस ऑप्शन को आपको ऑन करना होगा।

एसा करने से यह होगा कि जब आप इस्तेमाल करते हैं तो बैकग्राउंड काफी सारे ऐप्स रन होते रहते हैं। वो रन होना बंद हो जाएंगे। इससे फायदा ये होगा कि आपका रैम बचेगा और आपकी बैटरी भी बचेगी। साथ ही आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी और आपका फोन हैंग होना बंद हो जाएगा।