आरोपः वेरका की दही में मिला मरा चूहा, लड़के की तबियत खराब

आरोपः वेरका की दही में मिला मरा चूहा, लड़के की तबियत खराब
आरोपः वेरका की दही में मिला मरा चूहा

चंडीगढ़ः कस्बा बलटाना में वेरका ब्रांड के दही के पैकेट में मरे चुहे निकलने का मामला सामने आया है। परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैकेट में से 21 साल के युवक और उसकी बुआ ने को थोड़ा दही खाया था और बाद में उसे फ्रिज में रख दिया। सुबह दही खाने के दौरान जब पैकेट की छेद से दही नहीं निकला तो पैकेट काटने पर देखा कि उसमें से मरा हुआ चूहा निकला। मोहित कुमार नामक युवक के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनकी बहन और बेटा बलटाना में रहते हैं। वहां उनकी बहन लेडीज कपड़ों की दुकान चलाती है और बेटा उसके साथ बैठता है। वह खुद विकास नगर, मौलीजागरां में रहते हैं। आज सुबह उन्हें दही में चूहा मिलने की जानकारी मिली। इस दही के सेवन से बेटे को बुखार चढ़ गया और उसके गले में भी खराश है।

संतोष के मुताबिक, वह दही के पैकेट पर दिए नंबर पर कई कॉल कर चुके हैं, मगर कोई जवाब नहीं आया। अपने आप में यह अनोखी घटना है। संतोष ने बताया कि वह चाहते हैं कि इस बैच का दही आगे न जाए और इसकी सप्लाई रुक जाए, ताकि कोई और बीमार न हो। वहीं संतोष घटना को लेकर वेरका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं।

संतोष ने बताया कि उनके बेटे ने बलटाना से ही दही का पैकेट खरीदा था। शाम को पैकेट थोड़ा काटकर बेटे और बहन आरती ने दही का सेवन किया। इसके बाद फ्रिज में रखे पैकेट से सुबह दही निकाली ताे पैकेट से दही नहीं निकली। उन्हें लगा दही जम गया होगा, लेकिन जब कुछ अजीब-सी चीज अंदर महसूस हुई तो पैकेट काटने के बाद उसमें से मरा चूहा निकला।