मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त ऊना

मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त ऊना
ऊना/सुशील पंडित: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 की 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। 
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय अंब में स्थापित मतगणना केंद्र में ईवीएम मतगणना के लिए 14 टेबल, गगरेट विस के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थाना अंबोटा में 10 टेबल, हरोली, ऊना व कुटलैहड़ विस के लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय ऊना में 14-14 टेबल स्थापित किए गए हैं।
राघव शर्मा ने बताया कि पोस्टल वैल्ट से संबंधित मतगणना के लिए चिंतपूर्णी विस के मतगणना केंद्र में 4 टेबल, गगरेट विस मतगणना केंद्र में 3 टेबल, हरोली मतगणना केंद्र में 3 टेबल, ऊना विस के लिए 4 टेबल तथा कुटलैहड़ विस के लिए 3 टेबल स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पोस्टल वैल्ट पेपर की स्कैनिंग के लिए प्रत्येक विस के मतगणना केंद्र में 4-4 टेबल स्थापित किए गए हैं। 
राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 102, गगरेट विस में 91, हरोली विस में 106, कुटलैहड़ विस 118 तथा ऊना विस में 98 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी विस की मतगणना में 8, गगरेट विस की मतगणना में 10, हरोली विस की मतगणना में 8, कुटलैहड़ विस की मतगणना में 9 तथा ऊना विस की मतगणना में कुल 7 राउंड होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सत्यापन के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र की मतगणना के सभी राउंड समाप्त होने के उपरंात 5 वीवीपैट के पर्चियों की गिनती की जाएगी। पर्चियों की गिनती के लिए वीवीपैट का चयन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में रैंडमली किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे सर्वप्रथम पोस्टल वैल्ट पेपर की गिनती आरंभ होगी तथा 30 मिनट के पश्चात प्रातः 8.30 बजे ईवीएम के राउंड आरंभ होंगे। उन्होंने बताया कि सर्विस वोटर के मतपत्र गणना से पूर्व स्कैन किए जाएंगे जिसके लिए अलग से टेबल लगाए गए हैं। 
राघव शर्मा ने बताया कि हरोली, ऊना व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजकीय डिग्री काॅलेज ऊना के प्रधानाचार्य कक्ष के साथ वाले कमरे में मीडिया सेंटर बनाया गया हैं।
इसके अतिरिक्त गगरेट विधानसभा के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा के कांफ्रेंस हाॅल तथा चिंतपूर्णी विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय अंब के स्टाफ रूम में मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं।