कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के बाद अब डिस्पेंसरी में गिरा 30 फुट ऊंचा पेड़

हाल ही में कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में हुआ था हादसा

कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के बाद अब डिस्पेंसरी में गिरा 30 फुट ऊंचा पेड़
कार्मल कॉन्वेंट स्कूल के बाद अब डिस्पेंसरी में गिरा 30 फुट ऊंचा पेड़

चंडीगढ़ः सेक्टर 47 स्थित आयुष के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (डिस्पेंसरी) में आज नीम के पेड़ गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि बारिश के कारण इस पेड़ के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस मैदान में रोजाना सुबह 20 से 25 लोग योग करते हैं। लेकिन बारिश के कारण किसी के आज मैदान में ना आने से हादसा टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे यह घटना घटी। सेंटर के पीछे खाली जगह पर पेड़ लगा हुआ था। करीब 30 से 35 फीट ऊंचा और भारी भरकम पेड़ अचानक नीचे आ गिरा। इसके गिरने के दौरान कोई व्यक्ति इसके आसपास नहीं था।

बारिश के कारण टला हादसा

जानकारी देते हुए आयुष सेंटर की डॉक्टर दिलप्रीत कौर ने बताया कि सुबह के समय यह घटना हुई। जिस जगह पेड़ गिरा, वहां पर दिन के समय लोग योग करते हैं। आज सुबह बारिश के चलते जगह गीली थी। ऐसे में लोग नहीं आए थे। घटना की जानकारी सुबह ही चंडीगढ़ प्रशासन के हॉर्टिकल्चर विभाग को दे दी गई थी। हालांकि दोपहर डेढ़ बजे के लगभग हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मी पेड़ को हटाने के लिए पहुंचे। वार्ड नंबर 21 में यह डिस्पेंसरी आती है।

एक्सईएन को दी थी जानकारी, अफसर नहीं करते कार्रवाईः पार्षद जसबीर

इस मामले को लेकर वार्ड के पार्षद जसबीर सिंह लाडी का कहना है कि बीते रोज उन्होंने अपने वार्ड में खतरा बने कई पेड़ों की जानकारी प्रशासन के एक्सईएन को दी थी। हालांकि मामले में प्रशासन के अफसरों का रवैया काफी हैरान करने वाला होता है। वार्ड का चुना हुआ नुमाइंदा होने के नाते लोग उनके पास शिकायतें लेकर आते हैं, मगर अफसर कार्रवाई नहीं करते। हाल ही में कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में हुआ हादसा गवाह है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया।