अमूल के बाद वेरका ने दिया झटका, दूध के दामों में की बढ़ौतरी

अमूल के बाद वेरका ने दिया झटका, दूध के दामों में की बढ़ौतरी

जालंधर/वरुण : अमूल कंपनी ने गुजरात में दूध ने आज सुबह ही दामों में बढ़ौतरी की थी। वहीं अब पंजाब में में वेरका ने भी दूध के दामों में बढ़ौतरी कर दी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में दूध की सप्लाई करने वाले मिल्क सप्लायर ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है। हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड वेरका ने भी अब दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। वेरका ने ऐलान किया है कि अब फुल क्रीम दूध जो कि अभी तक 60 रुपये का एक लीटर मिल रहा था, वह अब 66 रुपये का मिलेगा। मतलब कंपनी की ओर से एक लीटर दूध पर 6 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

इसके साथ ही नॉर्मल दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है। लिहाजा वेरका ने नॉर्मल दूध पर 3 रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही वेरका का आधा किलो दूध पर एक रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि एक किलो के पैकेट पर 3 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। वेरका ने दूध की कीमतों में इजाफे का ऐलान करते हुए कहा है 4 फरवरी सुबह से बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिलेगा। लेकिन कुछ दुकानदारों आज से ही आधा एक लीटर दूध की कीमत में एक रुपए का इजाफा करना शुरू कर दिया है। 

बता दें कि आज सुबह ही गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा करने का एलान कर दिया है। दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।