25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में आप पार्षद का पति गिरफ्तार

25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में आप पार्षद का पति गिरफ्तार

चंडीगढ़ः सेक्टर 25 में युवक अजय की हत्या के मामले में पुलिस ने वार्ड नंबर 16 से आप पार्टी की पार्षद पूनम के पति संदीप को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इलाके के लोग पिछले 2 दिनों से उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस की कुछ टीमें दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। सेक्टर 11 के थाना प्रभारी मलकीत सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इससे पहले परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। माहौल को देखते हुए भारी पुलिस तैनात किया गया। परिवार मामले में असली हत्यारों को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगा रहा है। इसी के चलते परिवार ने बुधवार को भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

मृतक के शव को चंडीगढ़ पीजीआई की मॉर्च्युरी में रखा गया है। इस मामले में सेक्टर 25 के ही रहने वाले अजय कुमार उर्फ कालू को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने अजय को पहले फोन कर किसी काम का बहाना लगा कर बुलाया था। सोमवार-मंगलवार रात करीब 1:45 पर जब वह बाइक पर सवार होकर पहुंचा तो उन्होंने काले रंग की गाड़ी से उसे टक्कर मार दी। वह उठने लगा तो युवकों ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। घायल हालत में उसे PGI में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए थे। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने मोहाली के नयागांव के रहने वाले धर्मेंद्र, सेक्टर 25 कॉलोनी के रहने वाले अजय उर्फ कालू, साबू और सपाटी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अजय की मौत के बाद केस में हत्या की धारा जोड़ी गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि थनास की EWS कॉलोनी निवासी प्रवेश उर्फ बाबा पर पिछले महीने घर में घुसकर लोहे की रॉड और डंडों से अमरजीत उर्फ तोता ने साथियों के साथ हमला किया था। बाबा के दोनों पैरों पर काफी चोट लगी थी। पैर की हड्डी टूट जाने पर प्लास्टर चढ़ाना पड़ा और वह कई दिनों तक अस्पताल में दाखिल रहा। सहारनपुर थाना पुलिस ने अमरजीत सिंह उर्फ तोता समेत अन्य पर मामला दर्ज किया था। हमले में अजय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था, जबकि पीड़ित का परिवार इलाके के पार्षद के पति पर हत्या का आरोप लगा रहा है।