देखते ही धराशायी हुई चार मंजिला इमारत, देखे वीडियों

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात जनजीवन पर कहर बरपा रही

देखते ही धराशायी हुई चार मंजिला इमारत, देखे वीडियों
देखते ही धराशायी हुई चार मंजिला इमारत

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात जनजीवन पर कहर बरपा रही है। भारी बारिश से लगातार जानमाल के नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कुल्लू और बिलासपुर में बादल फटने की बड़ी आपदाओं के साथ चंबा, मंडी और शिमला जिले में भारी नुकसान के बाद अब शिमला जिले के चौपाल में चार मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। शनिवार सुबह हुई इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।

इमारत की कच्ची थी नींव 

बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत की नींव कच्ची थी। रात से हो रही भारी बारिश इमारत की नींव को अपने साथ बहा ले गई और देखते ही देखते यह इमारत ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गई। देखते ही देखते यूको बैंक, एटीएम, लैंड मोरगेज बैंक, बियर बार और ढाबा ज़मींदोज़ हो गए।

ढहने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाले लोग

जानकारी के अनुसार इमारत के ढहने से पहले ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। स्थानीय लोगों ने इमारत ढहने की लाइव तस्वीरें अपने कैमरों में कैद कर ली। प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। फ़िलहाल किसी जानी नुक़सान की कोई आधिकारिक खबर नहीं है।