ऊना/सुशील पंडित : राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा देश के इतिहास में परिवर्तन का रंग लाएगी ।यह बात राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही ,और बताया कि मैंने खुद और मेरे साथ इंदर सिंह ने होशियारपुर के दसूहा ,मुकेरिया रोड पर 2 घंटे उस पदयात्रा में शिरकत की ।हालांकि पद यात्रा की स्पीड ज्यादा थी ।हम मुश्किल से डेढ़ 2 घंटे ही चल सके। उस यात्रा में देश के सभी प्रांतों के तपस्वी यात्रियों को देखने और मिलने का मौका मिला ।
और बहुत सी जानकारियां मिली ,और हजारों की संख्या में लोग जगह-जगह पर तपस्वी राहुल का दीदार करने के लिए उमड़ पढ़े। कामरेड जगत राम शर्मा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने मुझे इंटक के वजह से पहचान लिया ,और कहा कि जहां इंटक के लोग भी आए हैं। और उस यात्रा में जय राम रमेश जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं ।
उनसे भी हमारी बात हुई इनके अलावा किसानों के संघर्ष के जन्मदाता जोगिंदर यादव से भी हमारी बात हुई ।पंजाब के बहुत से नेताओं ने हमारे साथ बात की जिनमें पंजाब के पूर्व स्पीकर केपी राणा ने अपने कैंप में बड़े जोर -शोर से स्वागत किया । कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया कि यात्रियों तथा आम लोगों में एक ही राय थी ।राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए ।क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही आगे आएगी। किसी भी क्षेत्रीय पार्टी का अपना कोई बीजन नहीं है ।केवल कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के विचारों से लोगों में विश्वास हो रहा है और आम जनता अब ठीक नीतियां समझने लगी है। कांग्रेस द्वारा देश के लिए विकास और कुर्बानियों को फिर विचार करने लगी है।
