जीरकपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की तरफ से जीरकपुर के पास टकोली इलाके से गैंगस्टर जोरा को अपनी हिरासत में ले लिया है। गैंगस्टर जोरा के ऊपर पुलिस कांस्टेबल कुलदीप बाजवा के ऊपर गोली चला उन्हें मौत के घाट उतारने का भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने जोरा के कब्जे से दो पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार जोरा वहां होटल में फेक आईडी रमजान मलिक के नाम की देकर कमरा लिया हुआ था । जिसके बारे में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम को पता चल गया था वहां पहुंचकर उन्होंने पहले जोरा को वार्निंग दी लेकिन वह नहीं माना और उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

इस मुठभेड़ में एजीटीएफ टीम के सदस्य संदीप कुमार को गोली लगी लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। जिस कारण वह घायल होने से बचे। डीजीपी गौरव यादव ने एजीटीएफ के चीफ आईपीएस जी एस भुल्लर को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी और साथ ही टविट कर पंजाब पुलिस की ओर से पंजाब को सुरक्षित रखने की वचनबद्धता को दोहराया।