ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में चल रहे एनएसएस शिविर के पांचवें दिन अजय कुमार से स्वयंसेवियों ने बैम्बू से बनने बाले आधुनिक उपकरणों को बनाना सीखा।जिस में मोबाइल फोन स्टैंड, जग, फ्लावर फूल जैसे गुलदस्ते शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े उपकरण बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। एन एस एस यूनिट के प्रभारी विबेक शर्मा ने कहा कि स्वयंसेवियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए जो बैम्बू के उपकरण बनाने सिखाये है। यह इनकी जिंदग्गी का एक हिस्सा भी बन सकते है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे उपकरणों का बड़ा महत्व भी है। और जो छात्र प्लस बन ओर टू में शिक्षा ग्रहण करते है। उनके लिए यह आधुनिक उपकरण जो बैम्बू से निर्मित किये जाते है। उन्हें प्रत्यक्ष रूप में बनाकर यूनिट के क्रैडिट्स को कुछ ओर ज्यादा सीखने को मिला है। छात्र जो किताबों में पढ़ते थे उन्हें प्रत्यक्ष रूप में अपने हाथों से तैयार करके ओर एक नया रूप देकर पढ़ाई में निखार आ सकता है। एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवियों का कहना है कि हमारे कैम्प के प्रभारी विबेक शर्मा हमें हर दिन कुछ नया सिखाने का प्रयास करते है। जैसे बैम्बू से उपकरण तैयार करना जो कभी हमने किताबों में पढ़ा था। आज उंसे हमने प्रत्यक्ष बनाया है। और यह हमारी शिक्षा के ज्ञान को उच्च स्तर तक ले जाने का काम करेगा।
ज्ञात रहे बंगाणा स्कूल में चल रहे एनएसएस कैम्प में हर दिन यूनिट के स्वयंसेवियों को कुछ नया करने की सोच से कार्य करवाया जा रहा है। और शिक्षा समाजसेवा संस्कार आत्म निर्भर बनने के लिए बिभिन्न प्रकार की गतिबिधियों से जोड़कर आगे बढ़ाया जा रहा है। और सुबह शाम प्रभु सिमरन ओर योगाभ्यास भी यूनिट के क्रैडिट्स को करवाया जा रहा है। जो भविष्य में छात्रों के जीवन को निखारने में मदद करेगा।