जालंधर/हर्ष कुमारः थाना रामामंडी के अंतगर्त आते किशनपुरा में स्थित घर में बने गोदाम से थाना रामामंडी की पुलिस ने रेड कर 3 बोरे और 3 पेटी चाइना डोर के गट्टू की बारमद की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना राममंडी के प्रभारी ने बताया कि डीजीपी गौरव ने चाइना डोर के बेचने पर पाबंदी के आदेश जारी किए हुए है। इसी आदेशों के तहत आज उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुरा में स्थित घर में बने गोदाम से भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है।
पुलिस ने गोदाम के मालिक को काबू कर उसे थाने ले गई। थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घर के गोदाम में चाइना डोर भारी मात्रा में छुपाकर रखी हुई है। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चाइना डोर पकड़ी है। उन्होंने कहा कि बरामद किए गए चाइना डोर के गट्टू की गिनती नहीं की गई।
मामले की जांच की जा रही है और गोदाम के मालिक पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि दो दिन पहले चाइना डोर की चपेट में आने से लुधियाना में एक्टिवा सवार व्यक्ति बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हादसे में व्यक्ति की उंगली और माथा कट गया था। इस घातक डोर से व्यक्ति के 56 टांके लगे थे। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग छुपकर चाइना डोर बेच रहे है। जिन पर पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।