चंडीगढ़ः पंजाब में नए साल की शुरुआत से दिन का पारा लगातार न्यूनतम स्तर पर बना हुआ है। बीते 10 सालों में पंजाब के लोगों ने इतनी लंबी शीतलहर नहीं झेली है। बीते 11 दिनों से पंजाब में अच्छी धूप नहीं खिली है। सुबह के समय यहां अच्छी धुंध रहती है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है धुंध 100-300 मीटर ऊपर जाकर बादल बन जाते हैं। ऐसे में न्यूनतम तापमान में तो अधिक बदलाव नहीं होता, लेकिन दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलती है।
मौसम विभाग ने 11 से 13 जनवरी तक पंजाब में बारिश की घोषणा की है। आज पूरे पंजाब में बारिश होने का अनुमान है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ पूरे दिन वीरवार को पंजाब के माझा और दोआबा में बारिश के आसार बन रहे हैं। 13 जनवरी की बात करें तो हिमाचल से सटे जिलों में ही बारिश के आसार बन रहे हैं। गौर हो कि पहाड़ों पर धूप खिल रही है लेकिन पंजाब के लोग धूप के लिए तरस रहे हैं। 13 जनवरी तक पंजाब में बारिश के आसार बने हुए हैं और बादल छाए हुए हैं।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कमजोर रहना इसको और भी ज्यादा गंभीर बना रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर महीने में जितने भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आए हैं, वे काफी कमजोर रहे। यही कारण है कि दिसंबर महीने में ठंड सूखी रही। अगर हुई तो वे सिर्फ छींटे थे। वहीं, पहाड़ों से लगातार उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं आती रहीं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव कम होने से मौसम में खास उतार-चढ़ाव नहीं आए और सर्दी बढ़ती रही। बादल भी उस तरह से नहीं हैं। वहीं, ठंड के मौसम और घने कोहरे के कारण यहां शीत लहर का ज्यादा असर देखने को मिला।