मुरैनाः जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र स्थित बरी का पुरा गांव के वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के अनुसार वृद्ध महिला ने बीच में आकर अपने आरोपी बेटे को भागने में मदद की। वहीं, पड़ोसियों का आरोप है कि घर पर आकर पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस यहां पर क्यों पहुंची, और वृद्धा को क्यों घसीट रही है, फिलहाल इस बात का सही जवाब नहीं मिला है। पुलिस ने वृद्धा के बेटे और एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में माता बसैया थाना प्रभारी मनोज वर्दिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरी का पुरा गांव निवासी साहब सिंह के खिलाफ उसकी बहन ने पैसों के लेनदेन तथा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा साहब सिंह के खिलाफ एक और भी शिकायती आवेदन आया था। इसकी पड़ताल के लिए पुलिस की टीम आज सुबह बरी का पुरा गांव गई थी। साहब सिंह घर के अंदर बैठा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उससे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया तो उसकी मां बीच में आ गई। वह पुलिस कर्मियों से उलझ गई। इस दौरान साहब सिंह तथा उसके साथियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।
उसकी मां पैरों से लिपट गई, और आरोपी को मौके से भगा दिया। इस मामले में साहब सिंह तथा एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। सबसे अहम बात ये है कि थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ धक्का-मुक्की करने की बात कह रहे हैं। वहीं वीडियो में वृद्धा तथा उसका बेटा पुलिस से बचने के लिए चिल्लाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि साहब सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस क्यों आई, इसका अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने आते ही उसके घर पर गालियां देनी शुरू कर दी थीं।