नई दिल्लीः ठंड के साथ-साथ कोहरे का कहर भी लोगों को सता रहा है। कोहरे की वजह से रोजाना कई ट्रेनें लेट हो रही है और कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा रहा है। कोहरे की वजह से लेट हो रही ट्रेनों को लेकर रोजाना भारतीय रेलवे लिस्ट जारी कर रहा है। ताकि लेट हुए ट्रेनों की जानकारी मिलने से लोगों को थोड़ी कम परेशानी हो। मंगलवार को कोहरे की वजह से 36 ट्रेनें लेट हुई है। रेलवे की ट्रेनों की लेट सूची के अनुसार ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 9 घंटे तक की देरी से चल रही है। भारी ठंड के बीच यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
