जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में ट्रैफिक पुलिस ने अपने साथ तहबजारी की टीम को लेकर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के चालान किए।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि कहा कि यह कार्रवाई हफ्ते में दो से तीन बार की जाएगी, ताकि जो लोग ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नकेल कसी जाए और इस कार्रवाई से ट्रैफिक कम हो सकेगा और लोग जो नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं उनसे भी अपील है कि वह पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी को पार्क करें ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या कम हो सके।