ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पडते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय डीएड कालेज मैहरे के महाविद्यालय प्रबंधक ललित मोहन, महाविद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने शिरकत की। इस सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन सोमवार को अलग अलग राज्यों से आए हुए स्वयं सेवियों ने अपने अपने राज्यों की सांस्कृतिक पृष्टभूमि प्रस्तुत की। जिसमें सोलो डांस,नाटक, मिक्स डांस सहित अपने अपने राज्यों की भेष भूषा सहित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बहीं पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व सी रॉक होटल के ऑनर अभय पराशर का हर दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग मिल रहा है। शिविर के निदेशक दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में राष्ट्रीयता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। 6 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में 15 राज्यों के 260 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा,एन एस एस प्रभारी पवन कुमार, थाना कलां स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पराशर, अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित अलग अलग राज्यों से आए हुए एन एस एस प्रभारी, पंचायत प्रतिनिधी, स्कूल प्रबंधन कमेटी, सहित अन्य लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।