जालंधर/वरुणः नगर निगम का कार्यकाल 25 जनवरी को खत्म होने जा रहा है। इसी दौरान आज निगम की आखिरी हाउस मीटिंग में भारी हंगामा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार अकाली नेता चंदन ग्रेवाल को मीटिंग में जाने से रोका गया। जिससे आहत होकर नेता चंदन ग्रेवाल ने अपने समर्थकों के साथ निगम कमिशनर अभिजीत कपलिश की गाड़ी रोक दी। मामले की जानकारी देते हुए निगम कमिशनर ने बताया कि हाउस में बैठक दौरान 10 बार मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि प्रधान साहब चंदन ग्रेवाल ने उनसे मिलना है।
उन्होंने कहा कि प्रधान साहब को मिलने के लिए किसी ने मना नहीं किया है। निगम कमिशनर ने कहा कि चंदन ग्रेवाल ने हाउस के सामने आना था और कोई बात नहीं है। उसके बाद फिर प्रधान साहब साथियों के साथ मिलकर बाहर उनकी गाड़ी के आगे आकर बैैठ गए और कहने लगे उनसे मिले। निगम कमिशनर ने कहा आज शनिवार का दिन है, सरकारी छुट्टी है। हमने सिर्फ हाउस की मीटिंग रखी हुई थी। अगर किसी ने मिलना है तो समय लेकर मिले, लेकिन मेरी गाड़ी के आगे आकर बैठने सही नहीं है।