हर समस्या का होगा समाधान: विबेक मिंका
ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ते नेशनल हाईवे झलेडा से गांव रायंसरी, कोटला खुर्द, टक्का ग्राम वासियों की तरफ से कट देने की मांग की जा रही थी उसे आज विधायक देवेंद्र भुट्टो के प्रयासों से खुलवा दिया गया । क्योंकि इस तरफ जाने के लिए रास्ता बंद हो गया था। ओर गांव वासियों को दिक्कतें पेश आ रही थी। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नवनियुक्त विधायक देवेंद्र भुट्टो का रास्ता खुलवाने के लिए लोगों ने धन्यवाद व आभार जताया और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इसके साथ साथ सभी ग्राम वासियों की लंबे समय से आ रही मांग को पूरा होने पर चुनावों के दौरान भुट्टो द्वारा जो आश्वासन लोगों को दिया गया था वह पूरा कर दिया गया । दविंदर भुट्टो को आगे भी इसी तरह गांव के विकास के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी लोगों ने दिया।
इस अवसर पर कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक मिंका, पंचायत प्रधान बलविंदर कौर, उप प्रधान दलजीत सिंह, महिला मंडल की प्रधान निशा कुमारी, कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के महासचिव रोहित रोकी, व्यापार मंडल के सदस्य श्याम हांडा, सुशील गुप्ता, कुलदीप सिंह भूली, प्रवीण कुमार, विक्कू शर्मा, ममता रानी, स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान बिंदु बाबा मूला सिंह भुवनेश्वर कुमार, धीरज कुमार डिंपी, गुरदयाल सिंह, पवन कुमार बलवंत कुमार, सुखदेव सिंह, जगबीर सिंह, जसवीर सिंह, वरिंदर गुप्ता ,मोनू ,बिट्टू इत्यादि समस्त ग्रामवासी ने इस अवसर पर विधायक भुट्टो का धन्यवाद किया। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विबेक मिंका ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के कांगेस विधायक देबेन्द्र भुट्टो एक ऊर्जावान ओर कर्मठ नेता है उन्होंने कुटलैहड़ विस क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों को सुधारने का काम धरातल पर शुरू कर दिया है। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए है। और उसी का उदाहरण है। कि आज वर्षों पुराना टक्का रेन्सरी सड़क जो नेशनल सड़क से गांव को जाती थी। बन्द पड़ी हुई थी। और विधायक महोदय ने उक्त सड़क को खुलवाकर सैंकड़ों परिवारों को राहत प्रदान की है। उसके लिए सैकड़ो गांव वासियों ने विधायक भुट्टो का आभार प्रकट किया है।

जनता के विश्वास पर और बिना भेदभाव से होगा कुटलैहड़ का विकास : भुट्टो
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि गांव रायंसरी, झलेड़ा, टक्का कोटला खुर्द, सड़क गांव वासियों की मांग पर रास्ता खुलवाया गया है। पूर्व सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर उक्त सड़क को बंद कर दिया था। हमने गांव वासियों की समस्या का समाधान करके उक्त सड़क को खुलवाने के प्रशासन को निर्देश दिए थे। भुट्टो ने कहा कि जिस विश्वास से जनता ने मुझे विधायक बनाया है उस विश्वास को सदा जीवित रखूंगा और विना भेदभाव से बिकास को गति प्रदान करूंगा।