जालंधर/वरुण/हर्ष कुमार। थाना लोहिया की पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कबजे से 4 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए है। आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह उर्फ काली पुत्र बख्शिश सिंह वासी मंडी कालू लोहिया के रुप में हुई है।
थाना प्रभारी सुरजीत सिंह पुड्डा ने बताया कि एएसआई बलविंदर सिंह को सुचना मिली थी उक्त आरोपी और उसका साथी चोरी के मोरसाइकिल बेचने की फिराक में घुम रहे हैं। जिस पर का्रवाई करते हुए आरोपी गुरदेव को काबू कर मुकदमा नं.1 आईपीसी धारा 379, 411, 482 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी गुरदेव सिंह ने बताया कि वह सरबजीत सिंह उर्फ साबी पुत्र जरनैल सिंह वासी लाटियांवाल के साथ मिल मोटरसाइकिल चुराता है। पुलिस ने साबी को भी मामले में नामजद कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की फिराक में छापेमारी कर रही है।