कामगारों को निगम की ओर से मिलने वाले हकों की जानकारी दी
बददी/ सचिन बैंसल : नंदपुर पंचायत में स्थित विद्युत उपकरण तैयार करने वाली कंपनी कॉलोर्स में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें बीमित महिला और पुरूष कामगारों को निगम की ओर से मिलने वाले हकों की जानकारी दी। निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार के निर्देशन मेंं लगाए गए इस जागरूकता शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
निगम के सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने स्वेच्छा से कामगारो को निशुल्क उनके हित लाभों की जानकारी दी। कामगार अपने हित लाभ कैसे ले सकते है। इसकी विस्तार से जानकारी दी और मौके पर कामगारो की शंकाओं को दूर किया। कामगार पहले ही दिन से निगम की ओर से मिलने वाले हित लाभों का हकदार होता है। अगर कोई कर्मचारी कंपनी को सूचित करने के बाद अवकाश पर जाता है। और इस दौरान वह किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो निगम कामगार को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है और ्अर्जन शक्ति की क्षति होने वाले आजीवन पेशन का प्रावधान है और मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को पेंशन का प्रावधान है। हिमाचल में जानकारी के अभाव कामगार इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते है।
समाज सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा ने महिलाओं को बताया कि बीमित महिला को डिलीवरी के दौरान छह माह का प्रसुति हितलाभ मिलता है जो उनकी मासिक वेतन के बराबर होता है।
जिस स्थान पर उसकी डिलवरी हुई है अगर वहां पर अस्पताल की सुविधा नहीं है तो वह प्रसूति बोनस के रूप में 75 सौ रुपये लेने की हकदार है। उद्योग के निदेशक महेश बियानी शिविर में आन लाईन जुड़े और निगम के निदेशक संजीव कुमार, हेमराज राणा और देवव्रत यादव का अभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन बहुआयामी है और कामगारो के लिए लाभ कारी साबित होगा। प्लांट हैड राधा गोविंद मंत्री ने निगम के प्रयासों की सराहना की वहीं एचआर हैड प्रेम लता ने बताया कि कंपनी के कामगार इन योजनाओं से लाभान्वित हुए है। नंद पुर पंचायत की प्रधान भोली देवी ने कहा कि भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाए जिससे कामगारों को निगम की योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर में कंपनी के स्टाफ और साढ़े तीन सौ कामगार उपस्थित हुए।