ऊना/ सुशील पंडित : विकासखंड हरोली की ग्राम पंचायत ग्राम धर्मपुर में कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । इसमें किसानों को खेती के चार स्तंभ बीजामृत जीवामृत, बापसा, आच्छादन के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही गेहूं की फसल में आने वाली पीलिया रोग की रोकथाम खट्टी लस्सी के बारे में जानकारी दी।
प्रगतिशील किसान विजय कुमार जो सफलता पूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे है उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न सिद्धांतों व बीज संस्कार के लिए देसी गाय के गोबर गोमूत्र से निर्मित बीजामृत व जीवामृत घनजीवामृत,अग्निअस्त्र आदि को वास्तविक रूप से बना कर बताया गया । इस शिविर में परियोजना अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि किस प्रकार रासायनिक खेती धरती, वातावरण ओर शरीर का नुक़सान कर रही है। साथ ही विभाग की स्कीम के बारे में बताया । इसमें आत्मा परियोजना हरोली के सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवांक जसवाल व क्लस्टर इंचार्ज मनीष कुमार ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती व देशी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्रीमती सुभद्रा चौधरी व पंच मोजूद रहे ।