ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते गांव मलांगड़ में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी भांवला, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार व मदन लाल कार में जाहु से ऊना की तरफ जा रहा थे। बीती रात करीब 11 बजे मलांगड़ पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसे में कार चालक अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मदन लाल सुरक्षित रहा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
