टक्कर मारने के बाद 1किलोमीटर आगे पुल से टकराई आई 20 कार
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के बेहड़ाला में एक कार ने दो स्कूटी और एक कार को टक्कर मारने के बाद कार 1 किलोमीटर आगे जाकर हादसे कां शिकार हो गई और डिवाइडर से टकराकर लटक गई। इस एक्सीडेंट मे कार सवार व्यक्ति और वृद्ध महिला को चोटे लगीं हैं जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल दाखिल करवाया गया है । इस हादसे में जिसकी गाड़ी को टकर मारी गई है वह व्यक्ति अपनी माता का हेल्थ चेकअप करवाकर वापिस डाडासीबा वापिस जा रहे थे। रघुनाथ शर्मा के मुताबिक उनकी माता जी दिल की मरीज है। माताजी की चेकअप के लिए माताजी के चेकअप के लिए पीजीआई चंडीगढ गए थे कि वापसी यज्ह हादसा हो गया।
इस हादसे में उनकी गाड़ी को हिट करने के बाद कार चालक रुका तक नहीं उसने कार के साथ दो और स्कूटी को टकर मारी और भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार i20 कार संख्या (एचपी 72 सी 6004) ने दो स्कूटी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए बहडाला से लेकर चताडा मोड़ तक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए खुद भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार को रक्कड़ कलोनी में रहते गोपाल शास्त्री का बेटा नमन शर्मा चला रहा था। जबकि इस कार ने जिस कार को दुर्घटनाग्रस्त किया है उसमें पीजीआई चंडीगढ़ से डाडासीबा निवासी रघुनाथ शर्मा अपनी माता ब पत्नी सहित चण्डीगढ़ में डॉक्टर को चेकअप कराने के बाद लौट रहे थे जब वह गांव वहडाला के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार i20 कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बह कार सहित दूर जाकर गिरी। रघुनाथ की माता जी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना दाखिल करवाया गया है जबकि टक्कर मारने वाले कार सवार नमन शर्मा को भी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दाखिल करवाया गया है। स्कूटी सवार दोधी सतनाम को भी गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
पता चला है गोपाल शास्त्री का बेटा बैंगलोर में नौकरी करता है आजकल ऊना में माता-पिता के पास आया हुआ था जिसने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए टक्कर पर टक्कर मारता चला गया और चताडा मोड़ स्थित तरिश्मा रिजोर्ट के पास i20 गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं परंतु गाड़ियों का बहुत नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंची और कारवाई शुरू कर दी है।