जिला स्तरीय ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: ग्राम पंचायत विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला परिषद हाॅल में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों को वर्ष 2023-24 के लिए पंचायतों द्वारा थीम आधारित ग्राम पंचायत विकास योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधान संबंधित पंचायतों में समस्याओं की पहचान कर उनके निवारण हेतू लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, उद्योग व रोजगार, कौशल निर्माण, कृषि और सम्बद्ध, जल उपलब्धता, बुनियादी सुविधाएं, लड़कियों और महिलाओं से संबंधित समस्याएं, अनुसूचित जाति व जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, बुजुर्ग व विकलांग व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं में से कोई तीन थीमों का चयन करके उन पर कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित करें और थीम पर कार्य करने वाले फं्रट लाईन वर्कर की भी सूची सांझा करें तथा विशेष ग्राम सभा में योजना का अनुमोदन करना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने विभागीय योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ गांव के लिए 200 पंचायतें, चाईल्ड फ्रैंडली के लिए 126 तथा पानी की उपलब्धता के लिए 101 पंचायतों ने संकल्प लिया है। इस अवसर पर उप निदेशक हायर एजुकेशन जनक राज, सीएमओ डाॅ मंजू बहल, डीएफएससी राजीव शर्मा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डाॅ जय सिंह सेन, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।