जालंधर/हर्ष कुमारः सीआईए स्टाफ की पुलिस ने चोरी और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कृष्णकांत कृष्णा पुत्र मनोज दुबे निवासी उपकार नगर और साहिल पुत्र अशोक कुमार निवासी लाडोवाली रोड नवीं बारादरी के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वह और उनकी टीम गश्त के दौरान काजी मंडी चौक के पास मौजूद थी।
इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की कृष्णकांत और साहिल चोरी की एक्टिवा को बेचने की आड़ में घूम रहे हैं। उसी दौरान नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को चोरी की एक्टिवा के साथ काबू कर लिया। पुलिस जांच में आरोपियों के कब्जे से 3 और मोटरसाइकिल चोरी के बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है, ताकि आरोपियों से चोरी की वारदातों के और भी खुलासे हो सके कि इससे पहले वह कहां-कहां वारदातों को अंजाम दे चुके है।