उधर, 15 दिनों में सरकार से 97 करोड़ रुपए की वसूली करने के आदेश जारी
कपूरथला: भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने आप सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने आप सरकार का घेराव करते हुए पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल परोहित को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने गुजरात और हिमाचल चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए खर्च की वसूली का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के सरकारी खजाने से सैकड़ों करोड़ रुपए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विज्ञापनों पर खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि दूर के राज्यों की तो बात ही क्या, सरकार के पास अपनी पार्टी के राजनीतिक प्रचार के लिए कहीं भी पैसा खर्च करने का प्रावधान नहीं है।
बता देंकि बीते दिन ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा झटका दिया है। आप पर सरकारी की आड़ में राजनैतिक लाभ के लिए प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों के मद में बकाया 97 करोड़ रुपये के भुगतान करवाने का मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। आदेश में 15 दिनों के अंदर सरकारी खजाने में यह राशि जमा करवाने को कहा है। मामला सार्वजनिक होने पर भाजपा और कांग्रेस आप पर हमलावर है। जबकि आप ने उपराज्याल ने आदेश को गैर-कानूनी करार दिया है।
उपराज्यपाल ने 2015 के सुप्रीम कोर्ट 2016 के दिल्ली उच्च न्यायालय और 2016 के सीसीआरजीए के तहत आया है। आम आदमी पार्टी पर आप सरकार की ओर से कथित तौर पर उल्लघन के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप है कि राजनीतिक फायदे के लिए सरकारी की आड़ में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशित किए गए। इसे सरकारी धन की हेराफेरी होने के साथ साथ सर्वोच्च और उच्च न्यायालय की अवमानना का मामला बताया गया है।