मरने वाली 4 से 7 वर्षीय की है बच्चियां
फाजिल्काः शहर में देर रात सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां इस दर्दनाक हादसे में 3 सगी बहनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि तीनों सगी बहने की मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए फाजिल्का की ढानी खरास के रहने वाले सुल्तान सिंगा अपनी तीन बच्चियों को उनकी नानी के घर से लेकर वापस अपने घर जा रहा था तभी पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मरने वाली बच्चियों की उम्र 4, 6 और 7 साल है। इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को फाजिल्का के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
वहां से डॉक्टरों ने दो को फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। आज सुबह अन्य दो बच्चियों की भी मौत हो गई। पुलिस की तरफ से पिकअप वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।