डिसमिस किए गए इंस्पेक्टर का नाम आया सामने
बटाला: जिले की पुलिस ने काबू किए चोर की निशानदेही पर घर से एके 56 असॉल्ट राइफल और मैगजीन बरामद की है। इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो इसमें डिसमिस किए गए इंस्पेक्टर नारंग सिंह का नाम सामने आया है, जो इस समय होशियारपुर जेल में बंद है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने पवन कुमार नाम के चोर को पकड़ा था। पुलिस चोरी के मामलों में उससे पूछताछ कर रही थी, तभी चोर ने उन्हें एक एके 56 के बारे में भी जानकारी दी।
जिसे उसने बैंक कॉलोनी स्थित एक घर में छिपा रखा था। पुलिस ने जब चोर पवन से सख्ती से पूछा तो उसने चोरी की जगह एक कार वॉशिंग सेंटर का नाम लिया। पुलिस ने पवन कुमार की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए कार वॉशिंग सेंटर के मालिक दीप राज को हिरासत में ले लिया। दीपराज ने पूरे रहस्य से पर्दा उठाया और डिसमिस किए जा चुके इंस्पेक्टर नारंग सिंह का नाम सामने आया।
दीपराज ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे यह हथियार पूर्व इंस्पेक्टर नारंग ने जेल जाने से पहले सौंपे थे। केंद्रीय जेल होशियारपुर में जाने से पहले इंस्पेक्टर नारंग ने उसे एके 56 संभाल कर रखने के लिए दी थी। पुलिस का कहना है कि एके 56 के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अब डिसमिस इंस्पेक्टर नारंग को पूछताछ के लिए लाया जा सकता है।