जालंधर (हर्ष मेहरा)। थाना रामामंडी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजविंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र कीर्तन सिंह निवासी अजीत नगर के रूप में हुई है थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई रूपलाल ने 8 नवंबर 2022 को मुकदमा नंबर 319 में शिवम महिला पुत्र बचन लाल निवासी करारखा को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और पुलिस जांच में सामने आया था कि वह चोरी की वारदातें को अंजाम अपने दूसरे साथी राजविंदर के साथ मिलकर देता था।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजविंदर को मुकदमे में नाम दर्ज कर लिया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई रूपलाल ने गिरफ्तार कर आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड के दौरान चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।