जालंधर (हर्ष मेहरा/वरुण)। थाना 4 की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक व्यकित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल उर्फ हनैरी पुत्र दिनेश कुमार सूद वासी रंधावा अस्पातल न्यू माडल टाऊन के रूप मे हुई है। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि निपुन गुप्ता पुत्र पवन कुमार गुप्ता वासी ग्रीन पार्क ने थाना 4 में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह कपड़े का कारोबार करता है और उसने दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को 2 बोरे पार्सल देकर ट्रांसपोर्ट करने के लिए भेजा था कि रास्ते में ही चोर 1 बोरा लेकर फरार हो गए। जिस पर एएसआई नरैण गौर ने मामला दर्ज कर जांच की तो उन्हें पता चला कि यह वारदात को अंजाम साहिल उर्फ हनैरी और विकास उर्फ लक्की वासी आबादपुरा ने दिया था।
जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी साहिल को दबोच लिया और उसका दूसरा साथी पुलिस की पहुंच से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने चोरी किए हुए बोरे से 47 सूट बरामद कर लिए। पुलिस आरोपी के अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता चल सके कि इससे पहले वह कहां कहां पर वारदात को अंजाम दे चुके हैं।