जालंधर/वरुणः पंजाब में सीएम भगवंत मान की ओर से 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने का ऐलान किया गया है। लेकिन इसके कुछ जगह बिजली चोरी करने के मामले सामने आए है। जिस पर बिजली विभाग की ओर से सख्ती से कार्रवाई की गई है। जालंधर कैंट पावरकॉम सर्किल द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान ओवरलोड बिजली (संचालक कुंडी) के 80 मामले में पकड़े है। जिस पर बिजली विभाग ने 5.50 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
जिसमें उपभोक्ता कम लोड के बावजूद अधिक लोड चलाकर विभागीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है। बिजली विभाग ने बताया कि कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें उपभोक्ता का सेशन लोड केवल 1 किलोवाट होने के बावजूद 4-5 किलोवाट का उपयोग कर रहे थे। कैंट डिवीजन के एक्सियन अवतार सिंह के द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत डिवीजन के अधीन कुल 275 कनेक्शन की जांच की गई। जिनमें 15 उपभोक्ता के कनेक्शन ओवरलोड पाए गए, जबकि 4 केस ऐसे थे जो कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। एक्सियन इंजीनियर अवतार सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को 3.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं दूसरी ओर ईस्ट डिवीजन एक्सियन जसपाल सिंह सैनी द्वारा गठित की अलग-अलग एसडीओ की टीमों द्वारा कुल 350 संदिग्ध कनेक्शनों की जांच की गई। इसी कड़ी में उद्योग से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान में चोरी के 2 मामले पकड़े गए हैं। ओवरलोड कनेक्शन चलाने वाले 16 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। इंजीनियर जसपाल सिंह ने बताया कि दुकानदार द्वारा डायरेक्ट कुंडी से कर्मशियल कनेक्शन चलाने के 2 केस सामने आए है। जिन पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
मॉडल टाउन के एक्सियन चेतन कुमार द्वारा गठित टीमों ने लांबड़ा, मॉडल हाउस, मॉडल टाउन, आबादपुरा, बस्तियात क्षेत्र में 223 कनेक्शनों की जांच कर ओवरलोड के 35 मामले पकड़े हैं। इसी बीच चोरी का एक मामला सामने में आया है। इन उपभोक्ताओं पर विभाग द्वारा 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक्सियन चेतन ने कहा कि विभाग ओवरलोड के मामलों पर फोकस कर रहा है। वेस्ट डिवीजन (मकसूदां) के एक्सियन सनी भांगड़ा द्वारा गठित टीमों ने सिविल लाइन सब डिवीजन के 70, मकसूदां के 37, माई हीरा गेट के 28, पटेल चौक के 62 सहित कुल 128 कनेक्शनों की जांच करवाई गई। इंजीनियर सन्नी ने बताया कि ओवरलोड और बिजली के दुरूपयोग के 17 मामले पकड़े गए है। जिन पर कार्रवाई करते हुए 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
डिप्टी चीफ इंजीनियर और सर्कल हेड इंद्रपाल सिंह ने कहा कि समय-समय पर जागरूकता कैंप लगाने के बावजूद लोग लोड बढ़ाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे फीडर ओवरलोड रहते हैं। दूसरी ओर उपभोक्ता को परेशान ना आए इसलिए विभाग द्वारा ओवरलोडेड कनेक्शनों पर मुख्य रूप से फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।
