जालंधर/वरुण: नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज कांग्रेस विधायक परगट सिंह के हल्के में अवैध कालोनी पर कार्रवाई करते हुए डिच चला दी है। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर एटीपी सुखदेव ने यह कार्रवाई निगम की टीम ने सुभाना गांव में श्री गुरु रविदास मंदिर के सामने काटी गई अवैध कॉलोनी पर की है।
मामले की जानकारी देते हुए एटीपी ने बताया कि इस कॉलोनी पर कार्रवाई करने से पहले कॉलोनाइजर को नोटिस भी भेजा गया था। लेकिन इन सबके बावजूद कॉलोनाइजर में काम बंद नहीं करवाया गया। जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है।