ऊना/ सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया और श्याम मिन्हास,बलविंद्र गोलडी, पहु लाल भारद्वाज, बलवंत ठाकुर, विनय शर्मा,राजीव कालिया, ने कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री से लगातार आ रहे बयानों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी अवैध खनन पर लगातार बयानबाजी कर रहे मुकेश अग्निहोत्री बताएं कि जब वह प्रदेश के उद्योग मंत्री थे तो उन्होंने कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया।
पूर्व कांग्रेस सरकार के समय महंगाई पर काबू पाने के लिए क्या काम किया गया। तुमने कहा खनन को लेकर लगातार हो हल्ला करने वाले मुकेश अग्निहोत्री जनता को यह भी बताने का कष्ट करें कि जब वह उद्योग मंत्री थे तो हिमाचल प्रदेश के बाहर के लोगों को कितनी लीज हिमाचल प्रदेश में दी गई और क्यों दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भाई भतीजावाद और बैकडोर की एंट्रियां किसी से छिपी नहीं है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बिना सिफारिश के रोजगार की कोई कल्पना भी नहीं करता था।
उन्होंने कहा कि बड़बोले मुकेश अग्निहोत्री में यदि दम है तो अपनी सरकार के समय इन सभी कामों पर श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश के अकेले ऐसे उद्योग मंत्री के रूप में याद किए जाएंगे जिनके कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में उद्योग आने की बजाय लगातार उद्योगों का पलायन होता रहा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी मुकेश अग्निहोत्री ने बल्क फार्मा ड्रग पार्ट का विरोध सिर्फ इसलिए किया ताकि हिमाचल प्रदेश का युवा अपने पैरों पर खड़ा न हो सके। इस बड़े प्रोजेक्ट को रुकवाने के लिए मुकेश अग्निहोत्री ने हाई कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा डाला। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री के लगातार और अनाप-शनाप बयान क्यों आ रहे हैं जनता यह भी जानती है, भाजपा नेताओं ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री अपने आप को चुनावी हार के लिए मानसिक रूप से तैयार करें। जिन परिस्थितियों में मुकेश अग्निहोत्री के बयान आ रहे हैं उससे साफ जाहिर है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के यह दिग्गज नेता बुरी तरह से मानसिक संतुलन खोने वाले हैं।