Loading...
- Advertisement -
HomeEntertainmentसोशल वैल्फेयर सोसाईटी के रक्तदान शिविर में 102 ने दिया रक्त

सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के रक्तदान शिविर में 102 ने दिया रक्त

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

स्व. अमित सिंगला की पुण्यतिथि क्योरटैक फार्मा समूह ने लगाया था शिविर

बददी/सचिन बैंसल: सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी बददी की ओर प्रतिष्ठान के संस्थापक सदस्य  स्व. अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 23 वां  रक्तदान शिविर का आयोजन क्यूरटेक प्रांगण में किया जिसका शुभारंभ दून  के पूर्व विधायक रामकुमार व वन विकास निगम के निदेशक बलविंद्र ठाकुर ने
किया।  इस अवसर पर जहां युवाओं में बहुत ज्यादा उमंग उल्लास था वही पर युवतियों में भी उत्साह देखने को मिला। इस शिविर में 200 से ज्यादा रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया जिसमे 102 ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।  यह शिविर अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी क्यूरटेक समूह बददी व चण्डीगढ़ से आई रोटरी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया। अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी व कयोरटेक समूह के एम.डी सुमित सिंगला ने कहा कि अपने भाई की याद में यह वो सामाजिक कार्य जैसे समय समय पर रक्तदान शिविर करना,पौधारोपण,गरीब कन्याओं की शादी करवाना, गौमता व पक्षियों की सेवा करते हैं और इससे अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। सुमित सिंगला ने सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया व उनका आभार जताया। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि आज के दौर में जहां चार लोग इक_े करना मुश्किल है वहीं इस शिविर में रकदान देने हेतु लोगों का जमवाड़ा  लगा हुआ था। बहुत लोग तो ऐसे थे जो समय अभाव के कारण रक्त नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि टीम की तरफ से पहले 60 डोनर का ब्लड शीघ्र प्लेटलेट्स में बदल पी जी आई चण्डीगढ़ भेजा गया क्योंकि करीब डेढ़ माह से डेंगू की मार उतरी भारत के पंजाब, चण्डीगढ़,हरियाणा,में चल रही है।

इन्होने रक्तदान करके कमाया पुण्य:

शिविर में रक्तदान करने वाले महादानी  सतेंदर मिश्रा,जीवन, दिनेश, परवीन, अवनीश कुमार, तारसिंह, प्रदीप, सनी, शेर सिंह, तान्या पल, विष्णु, प्रदीप, कुंवर, सोनू कुमार, पवन कुमार, ललित  रमेश, रमन चौहान, साक्षी,कविता, नैंसी,रचना, देवेंद्र, गौरव गुप्ता, नीतीश,संगीता, कान्त, सोनू राजभर, विजय पल,  सूरज, दर्शन, सतेंदर मोहन, आकाश सिंह, विवेक कुमार, , संजीव कुमार, , बलजीत, कमल कुमार, राम कृष्ण, हंस राज, सुनील कुमार, बलवंत, वरुण सिंह,  रणजीत सिंह, बल कुमार, सिंह, अजय कुमार, परवीन कुमार, हरिंदर सिंह, अनिल कुमार, नितिन कुमार, मृतुन्जय , श्याम सिंह, श्याम लाल, सुकविंदर,, जतिंदर, हरीऔम  सिंह, मोहन, , अनिल, सुनील कुमार, श्याम लाल, सुरजीत सिंह, अरुण शर्मा, हैप्पी सिंह, रानी चौहार, सौरभ, रवि कान्त, चिराग शर्मा, अंकित , अरविन्द,सुखदेव सिंह, सतपाल शर्मा, जयंत राम, राहु बलराम, गौरी,  जाह्नवी, राज कुमार, रोशन लाल, मोहन लाल, परवीन कुमार, प्रमोद , रोहित कुमार, सोमी रणजीत सिंह, जीवन सिंह,, अमरदीप, सुनील, राजेश कुमार, रवि,  जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप, अनिल कुमार, नधा राम, मलकीत सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह, नेत्तर पाल,  अनिल कुमार, राजनीश, कुलविंदर, मनोहर, , वरुण  सुमित, रवि कुमार, अमलेश, सुनील कुमार, सुमन शर्मा, अनु कुमारी, अशोक , नीलम देवी, रणजीत कुमार, शशि कांत, दिलीप , रिंकी, संजीव, बचन दास, , देविंदर, डा किशोर ठाकुर, पूर्ण, उमाकांत, नवजीवन, अजय कुमार, सुरजीत सिंह, निशा कुमार,नरेश कुमार, औम नारायण, रितेश , आनंद शर्मा, राजीव,,अभिनाश, हुसन चंद, सिंह, संजीव, जसकिरण, मनप्रीत,अरविन्द , हरपाल सिंह,  मुकेश शामिल थे।
इस अवसर पर वन निगम के निदेकश बलविंदर ठाकुर, हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा, पार्षद सुरजीत,संजीव कुंडलस, सोमनाथ पाल, सडक रोड सेफटी क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, योग गुरु किशोर ठाकुर, तरसेम चौधरी, नरेश चौधरी,गुरमेल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में बहुत से ऐसे रक्तदाता थे जिन्होंने 31 बार  से ज्यादा बार रक्तदान किया जिनमे रूप किशोर ठाकुर, जगतार सिंह, डा. सुमित सिंगला, दीक्षित, मान सिंह, शामिल हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page