ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल विधानसभा में हुई बंपर वोटिंग के बाद अब सबका ध्यान ईवीएम मशीनों पर केंद्रित हो चुका है। इसी साल पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद मशीनों के ठिकानों पर राजनीतिक दलों की भारी भीड़ देखने को मिली थी और उनके लिए चुनाव आयोग ने तंबुओं का इंतजाम किया था।
उसी तरह अब हिमाचल में भी तंबू लगाए गए हैं लेकिन यहां प्रत्येक जिले में पार्टी वर्करों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही। चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को प्रत्येक जिले में बने स्ट्रांग रूम्स में सुरक्षित रख लिया गया है। मशीनों की थ्री लेयर प्रोटेक्शन के तहत सुरक्षा कर्मियों से निगरानी करवाई जा रही है। कई जिलों में इतने चौक चौबंद के बाद भी तमाम राजनीतिक दल स्ट्रोंग रुम्स के बाहर अपने तंबू गाड़कर उन पर नजर बनाए हुए हैं। राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों को इन कमरों के बाहर बैठने की अनुमति मिली हुई है। हालांकि ऊना के डिग्री कॉलेज में राजनीतिक दलों ने अपने वर्कर उन तंबुओं में नहीं भेजे हैं।