कोटकपूराः जिल में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या को लेकर सीएम भगवंत मान ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में डीजीपी गौरव यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग की जानकारी सीएम मान ट्वीट करके दी है। ट्वीट में उन्होंने पंजाब की शांति भंग करने वालों के खिलाफ सिविल और पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश देने की बात कही है। मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है।
यहां के लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। मान ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिविल और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पंजाब के कोटकपूरा में सुबह बरगाड़ी बेअदबी के आरोपी का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बरगाड़ी बेअदबी मामले में एफआईआर नंबर 63 में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह सुबह जब अपनी दुकान खोलने जा रहा था तो दो बाइक पर सवार कुछ लोगो द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस घटना में उनका गनमैन भी घायल हो गया जिसे मेडिकल अस्प्ताल दाखिल करवाया गया है। इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।