गिद्दड़बाहाः सूए के ऊपर बनी स्निकर्स फास्ट फूड की दुकान के बाहर आज एक दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक की पिटाई शुरू कर दी। ये युवक वाहनों में सवार होकर आए थे। युवाओं के हाथों में डंडे और बेसबैट साफ दिखाई दे रहे हैं। पहले भी इस क्षेत्र में कई युवकों द्वारा मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में गिद्दड़बाहा थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह से बात की गई उन्होंने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं, डीएसपी गुरविंदर सिंह पानू ने भी बार-बार फोन करने पर फोन नहीं उठाया, लेकिन मुक्तसर साहिब के एसएसपी सचिन गुप्ता ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस वीडियो में गुंडागर्दी कौन कर रहा है, इसका पता लगाने के लिए हम इस वीडियो की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।